सुशील मोदी और राम मंदिर पर जदयू के विजय चौधरी दिया बड़ा बयान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- सुशील मोदी पर विजय चौधरी ने कहा बीजेपी में उनके लिए न जगह है ना कोई कार्यक्रम के लिए उनसे बातचीत होता है बीजेपी में उनकी कोई अहमियत बची है जब अपना ही जगह नहीं रहता है तो दूसरे के जगह पर ताक झांक करते हैं।

 

29 तारीख के बैठक पर विजय चौधरी ने कहा लंबे समय से बचा हुआ था निश्चित रूप से 24 में लोकसभा चुनाव है और 25 में विधानसभा चुनाव है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय परिषद की बैठक यह लाजमी था

 

2024 और 25 में कैसे रणनीति बनाया जाए उसको लेकर बैठक में बातें होंगी।राम मंदिर के उद्घाटन के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा बिहार में राम मंदिर गांव गांव में बने हुए हैं कुछ लोगों ने मिलकर एक मंदिर बनाया है जिन्होंने मंदिर बनाया है आमंत्रित करेंगे जिनको जाना रहेगा वह जाएंगे राम की पूजा की बात है तो राम भगवान तो सबके भगवान हैं।

 

हर दल के कार्यकर्ता का भगवान राम हैं भगवान किसी एक पार्टी के तो हो नहीं सकते अगर भगवान को कोई पार्टी या व्यक्ति अपने पाले में खींचने की कोशिश करता है तो समझ लीजिए भगवान को कितना सम्मान से देखता है भगवान को कहीं कोई पार्टी बनाया जाता है भगवान तो सबके हैं अगर भगवान को दलगत आधार पर किसी दल से जोड़ने या दिखाने की कोशिश करता है तो भगवान के प्रति असम्मान है।

Share This Article