PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कोरोना मामले पर बीजेपी और जेडीयू को निशाने पर लिया है। तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार के लोग कोरोना महामारी की वजह से मर रहे हैं, लेकिन जेडीयू बीजेपी के लोग वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव की तैयारी में लगे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के लोग ही बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संक्रमित नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि वह किस जमात के लोग हैं।
साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधा है साथ नीतीश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा है…
‘इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवा कर नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी क्या चाहते है कि लोग बूथ के बाद सीधे शमशान चले जाएं?
लोकतंत्र में जब “लोक” नहीं बचेगा तो “तंत्र” का क्या करियेगा?? लोगों की जान बचाना ज़रूरी है, चुनाव तो आते-जाते रहेंगे। किसी को इतना भी स्वार्थी नहीं होना चाहिए’