सुशील मोदी ने राजद को बाहुबलियों की नेचुरल पार्टी बताया है। और कहा उस पार्टी में जगदानंद जैसे भले लोगों का रहना मुश्किल है। साथ ही तेजप्रताप यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने तेजप्रताप को ‘राजकुमार’ की संज्ञा दी।
‘जगदानंद जैसे ईमानदार, योग्य और अनुशासन-प्रिय व्यक्ति को राजद के बड़े राजकुमार जिस तरह से बार-बार अपमानित कर रहे हैं, उससे जाहिर है कि पार्टी में अब किसी भले आदमी के लिए कोई जगह नहीं। मुख्य विपक्षी दल अब शहाबुद्दीन, राजबल्लभ यादव जैसे आपराधिक चरित्र के बाहुबलियों की नेचुरल सैंक्चुअरी ( प्राकृतिक अभयारण्य) बन चुका है। राजकुमार भूल गए कि जब लालू प्रसाद जेल गए थे और राबड़ी देवी मुख्यमन्त्री थीं, तब दरअसल सरकार जगदानंद ही चला रहे थे।’
सुशील मोदी ने तेजप्रताप के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें रघुवंश प्रसाद को लेकर उन्होंने ‘एक लोटा’ वाला बयान दिया था।
‘सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसद आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले को सही ठहराने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह को जिस तरह “एक लोटा” पानी वाला बयान देकर अपमानित किया गया था, उसी तरह अब उसी समाज के जगदानंद को निशाना बनाया जा रहा है। रघुवंश बाबू को अपमानित करने का परिणाम यह हुआ कि 2019 के संसदीय चुनाव में राजद को एक भी सीट हासिल नहीं हुई। जो लोग खुद को समंदर और अपने बुजुर्ग नेता को एक लोटा पानी समझते थे, उनकी पार्टी के लोटे में एक बूँद पानी नहीं ठहरा।’
सुशील मोदी ने राजद को बताया बाहुबलियों की नेचुरल पार्टी, कहा- जगदानंद जैसे भले लोगों का रहना मुश्किल
