News PR Live
आवाज जनता की

सुसाशन राज में अपराधीयों द्वारा शिक्षको को अब टारगेट कर उनसे रंगदारी मांगा जा रहा।

- Sponsored -

- Sponsored -

राजधानी में रंगदारी मांगने और धमकी देने का कारोबार फिर एक बार गर्म होता नजर आ रहा है,सुसाशन राज में अपराधीयों द्वारा शिक्षको को अब टारगेट कर उनसे रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है, दरअसल मामला पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लोहार गली इलाके में निजी कोचिंग संचालक का बताया जा रहा है जहाँ कोचिंग संचालक मनोज कुमार सिंह से मारपीट और पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है,मिली जानकारी के मुताबित सैदपुर छात्रावास में रहने वाले असमाजीक तत्वों द्वारा लगातार कोचिंग संचालक से रंगदारी मागा जा रहा है ,निजी कोचिंग संचालक मनोज कुमार सिंह ने बतलाया की रविवार को रंगदारी सेटल करने के लिए संचालक को दूसरे निजी कोचिंग संचालक के सहयोगी चन्दन और सुधांसु रंजन ने मामले को रफादफा करने को कह सैदपुर छात्रावास में रहने वाले असामाजिक तत्वों से मिलने को कहा था,पीढ़ीत कोचिंग संचालक रविवार को बुलाए जाने पर साढ़े आठ बजे सुबह सैद्पुर छात्रावास के जी 7 रूम में पहुंचे जहाँ पीड़ित संचालक मनोज कुमार सिंह को कमरे में बंद कर पिस्टल भीरा जमकर पिटाई कर पांच लाख की रंगदारी देने की मांग की है वही रंगदारी नहीं देने क एवज में जान से मरने की धमकी दी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

मामला थाने में दर्ज पुलिस तहकीकात में जुटी

पीड़ित संचालक मनोज कुमार सिंह की माने तो तंग आकर घटना के पहले संचालक ने पहले पचास हजार रंगदारी छात्रावास में रहने वाले रंगदारो विपुल सुधांशु को दिए,पीड़ित ने बताया की कुछ दिन पूर्व संचालक के मोबाईल पर एक ऑडियो क्लिप भेज उसी तरह के अंजाम भुगतने को कहा हालाँकि पांच लाख की रंगदारी का ये पूरा मामला बहादुरपुर थाना में दर्ज किया गया है फिलहाल पीड़ित के लिखित शिकायत पर बहादुरपुर थाने की पुलिस जाँच में जुट गई है !

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.