सूबे को मिला 1978 अवर निरीक्षक, डीजीपी भी हुए शामिल, कहा- जमीन से जुड़कर लोगों की सुनें समस्याएं तभी होंगे दक्ष।

Patna Desk

 

राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी ने भाग लिया। सूबे को आज 2019 बैच के 731 महिला दारोगा एवं 1247 पुरुष दारोगा का सौगात मिला है। इन सभी की ट्रेनिंग बिहार पुलिस अकादमी मोरा राजगीर में पिछले वर्ष 4 मार्च 2022 को शुरू हुई थी।

पास आउट हुए 2019 बैच के दरोगा को योग,परेड, पीटी,ध्यान, ड्रिल, फायरिंग, वेपन ट्रेनिंग एवं स्विमिंग आदि में दक्ष बनाया गया है। इन्हें इसके अलावा मॉब से निपटने, सायबर ठगी से निपटने, बैंक फ्रॉड, घुड़सवारी, स्विमिंग सहित श्वान दस्ता के संचालन करने में पूरी तरह से दक्ष हैं।अवर निरीक्षक को संबोधन करते हुए बिहार डीजीपी आर एस भट्ठी ने कहा कि न्याय का पहला स्तम्भ पुलिस है। इसलिए जरूरी है कि आप भी आमजनों की समस्यों को धैर्य पूर्वक सुनें। अभी पुलिस वीक में जो जन जन की ओर बढ़ते कदम अभियान चलाया गया था वो इसी उद्देश्य से चलाया गया था।

Share This Article