भागलपूर के सूलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आगाज भागलपुर जिले के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से कल शुरू हो रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी भी कर ली हैं। इसके साथ ही आज से ही कांवरियों का जाना भी आरंभ हो गया है इसी कड़ी में सुल्तानगंज असम के 25 कांवरियों का जत्था सोमवार को निजी वाहन से सुल्तानगंज पहुंचा जहां उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर जल भरने के बाद चार धाम की यात्रा पर जत्था निकला।
श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग चार धाम की यात्रा पर निकले हैं इसमें देवघर, केदारनाथ ,बद्रीनाथ, और हरिद्वार जाना है यहां आए भक्तों ने कहा कि हम लोग प्रत्येक साल सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पहले देवघर में जलाभिषेक करते हैं इसके बाद चार धाम की यात्रा पर निकलते हैं।