सृजन घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में CBI ने कार्रवाई की है। रूबी देवी, पृणेंदु और अपर्णा वर्मा को गिरफ्तार किया है। रुबी देवी और पृणेंदु को पटना सीबीआई के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 26 अगस्त तक न्यायीक हिरासत में भेज दिया। अपर्णा वर्मा से सीबीआई पूछताछ कर रही है । 6 अगस्त को गिरफ्तार किए गए पीके घोष को सीबीआई ने पांच दिनों के लिये रिमांड पर लिया है। नयायालय के आदेश पर सीबीआई पूछताछ कर रही है।

सीबीआई कोर्ट ने 11 अगस्त को आठ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, इनमें से अबतक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजरानी वर्मा, जसीमा खातून, सिमा देवी, संतोष झा रजनी प्रिया, अभी भी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर हैं। आपको बता दें रजनी प्रिया घोटाले का किंगपिन स्व मनोरमा देवी की बहू है।

2015-16 में सृजन घोटाला में 10 गैर सरकारी लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। सृजन महिला विकास समिति की अध्यछ स्व मनोरमना देवी, बहु रजनी प्रिया, पुत्र अमित कुमार, मैनेजर सरिता झा समेत अन्य कई कर्मचारियों के नाम का खुलासा हुआ था। खुलासे के बाद कई लोगों को सीबीआई गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सीबीआई अभी भी भागलपुर में कैम्प कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरप्तारी के लिये छापेमारी जारी है। रिमांड पर लिए गए पीके घोष से कई भेद उजागर हो सकते हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article