सासाराम नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मोबाइल दुकान से तकरीबन 6 से 7 लाख के नए एवं पुराने मोबाइल की चोरी हुई है तथा कुछ नगद रुपए भी निकाल लिए गए हैं।
चोरी के संदर्भ में दुकान मालिक सुधीर चौरसिया ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे वे दुकान बंद करके घर चले गए थे। लेकिन सुबह जब 10 बजे दुकान का शटर खोला तो उन्होंने देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हैं और दुकान के पीछे वाली दीवाल में सेंध लगाई गई है। उन्होंने बताया कि दुकान से तकरीबन 6 से 7 लाख के मोबाइल की चोरी हुई है तथा कुछ नगद रुपए भी चोर ले गए हैं। जबकि चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए हैं।
हालांकि घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए दुकान मालिक से काफी पूछताछ की है तथा चोरी की घटना को लेकर दुकान मालिक द्वारा नगर थाने में आवेदन भी दे दिया गया है।
बड़ी बात है कि इससे पूर्व भी इसी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है तथा आसपास कई बैंकों की शाखाएं भी स्थित हैं। पुरानी जीटी रोड पर रात भर पुलिस की गाड़ियां गश्त करती है ऐसे में इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देना कई सवाल खड़े कर रहा है।