सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ प्रशांत किशोर करेंगे पदयात्रा, गांधी जयंती पर मोतिहारी से शुरू करेंगे यात्रा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर से राज्य में 3000 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी। इसके लिए आज वह पटना से गाड़ियों के काफिले के साथ चंपारण के लिए निकलेंगे।

बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों के काफिले में लगभग 500 गाड़ियां होगी। इसके साथ ही चंपारण के रास्ते में लगभग दर्जनभर जगहों पर प्रशांत किशोर छोटी-छोटी सभा करते हुए आगे बढ़ेंगे। हालांकि प्रशांत किशोर ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए जो निमंत्रण दिया है, वह 12:00 बजे दिन का है लेकिन जिस तरह की तैयारी दिख रही है, शाम भी हो सकता है।

वहीं PK की इस पद यात्रा और मुहिम में राजनेताओं का भी साथ मिलने लगा है। छपरा के निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय PK के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कर रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि 2025 में PK के साथ मिलकर बड़ी रणनीति के साथ चुनाव में उतरेंगे। पद यात्रा में सच्चिदानन्द राय भी साथ रहेंगे। PK उर्फ प्रशांत किशोर का लिटमस टेस्ट 2 अक्टूबर को होने वाला है। दरअसल, चुनावी रणनीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर अब बिहार में अपने लिए जमीन तलाश रहे हैं।

Share This Article