सैकड़ों महिला उतरी सड़क पर, कहा इंसाफ करो नहीं तो आत्महत्या कर लेंगे

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित रोहतास उद्योग समूह आवासीय परिसर को बचाने के लिए आज डालमियानगर के आवासीय क्वार्टर में रह रहे लोगों ने आशियाना बचाओ आंदोलन के तहत मशाल जुलूस निकाला इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे ।

दरसल सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में मशाल लिए आवास बचाओ का नारा लगा रहे थे अभियान समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह वार्ड पार्षद रितेश कुमार के नेतृत्व में डालमियानगर चावल मार्केट दुर्गा मंदिर से हाथों में मशाल लिए जुलूस में सैकड़ो लोग डी टाइप, एकता चौक, गोसाई जी की गुमटी, रोहतास क्लब, पोस्ट ऑफिस, जनरल ऑफिस होते हुए पुनः चावल मार्केट में समाप्त हुआ।

स्थानीय वार्ड पार्षद रितेश कुमार ने बताया कि वर्ष 1984 से रोहतास उद्योग बंद पड़ा है क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी अपने अधूरे कार्यकाल करने के बाद गरीबी व लाचारी के कारण प्राण त्याग दिए किंतु उनके परिजन इस आस में बैठे हैं कि आगे चलकर इस आशियाना को न्यायपालिका के जरिए उचित न्याय मिल जाएगा, लेकिन आज कुछ कारणों की वजह से आशियाना गुजरता दिख रहा है इसके लिए सभी लोगों को नोटिस भी मिल रहा है अब ऐसे में वह लोग अपने घरों से बेघर हो रहे हैं।

बागेसवारी देवी ने बताया की 60 वर्ष हो गए है पूरा परिवार हमलोग यही रहते है हमलोग लो अगर निकाला जाएगा तो हमलोग आत्महत्या भी कर लेंगे ।

बता दें कि रोहतास उद्योग समूह आवासीय परिसर में मुख्य रुप से गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोग कई वर्षों से रहकर किसी तरह जीवन बसर कर रहे हैं।

Share This Article