सैकड़ों सांपों के साथ लोगों का मेला, किसी के हाथ में तो गले में लिपटे हैं नाग देवता, लोग हो रहे हैरान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के समस्तीपुर से है। जहां कई तरह के सांप के साथ लोग प्रदर्शनी कर रहे। लोगों ने सांप को अपने हाथ में और गले में लपेटकर रखा है। इन जहरीली सांपों से लोगों को डर भय भी नहीं है। दरअसल सावन महीने की पंचमी को विभूतिपुर के सिंघिया घाट मेले पर सांप के साथ लोगों द्वारा हो रहा ये करतब देखा गया। जहां नाग पंचमी का उत्सव मनाया गया।

इस दौरान भगत राम सिंह ने माता विषहरि का नाम लेते हुए मंदिर से कई दर्जन सांप निकाले। वहीं मुंह में सांप को पकड़कर भगत ने घंटों सांपों के साथ करतब दिखाए। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालु हाथ में सांप लिए बूढ़ी गंडक के सिंघिया घाट की ओर निकल पड़े।

जिसके बाद नदी में डुबकी लगाया फिर माता का नाम लेते हुए भगत ने दर्जनों सांपों को निकाला। दलस‍िंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को नागपंचमी पारंपरिक रूप से मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने गोबर से अपने घर के चारों ओर लकीर खींची। घर के मुख्य गेट और कमरों के दरवाजे पर गोबर से चकोर बनाकर स‍िंदूर लगाया। सांप के साथ लोगों के इस करतब का के कई वीडियो वायरल हो रहा।

Share This Article