सैकड़ो की संख्या में बच्चो की आयोजित की लिखित व शारीरिक जांच प्रतियोगिता, चुने गए बच्चो को एनसीसी के माध्यम से होगी स्पेशल ट्रेनिंग ।

Patna Desk

 

मोतिहारी में इंडियन आर्मी 25वीं बटालियन ने जिले के बच्चो के लिए एक सुनहरा मौका प्रदान किया है और इसके तहद जिले के बच्चो को एनसीसी में दाखिला दिलवाने और उनका भविष्य उज्जवल बनाने का बीड़ा उठाया है ।जी हां इंडियन आर्मी ने जिले के वैसे बच्चे जो कक्षा 9 से 10 के बीच पढ़ाई करते हो उन्हें एनसीसी में जाने के लिए एक सुनहला मौका दिया है और इसके लिए उसने बजाप्ता यहां के बच्चो का लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया है जिसमे जिले भर के सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया है ।चुकी एनसीसी में दाखिला स्कूल व कॉलेज स्तर पर ही होता है और ये कोर्स मात्र चार साल का होता है और जो बच्चे एनसीसी का A ,B और C सर्टिफिकेट धारण कर लेते है उन बच्चो का एसएसबी ,सेना व अन्य नौकरियों में काफी रियायत मिलता है और कई जगहों पर उन्हें डायरेक्ट बहाली के लाभ मिलता है ।यही कारण है कि अब एनसीसी के लिए बच्चो का चुनाव कर रहा है और चयनित बच्चो को बिहार बटालियन के लोग शारीरिक ,,मानसिक ,,शैक्षणिक और बौद्धिक विकास का जिम्मा लिया है और इसके लिए आज एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया ।इंडियन आर्मी के अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले के तीन विधालयो के लिए एक सौ अस्सी बच्चो को एनसीसी के लिए सेलेक्ट करना है और इन बच्चो को चार साल की ट्रेनिंग देनी है ताकि बच्चो का भविष्य उज्जवल हो सके और इन्हें नौकरी लेने में कोई कठिनाई नही हो ।

Share This Article