सैनिक भाईयों की सूनी कलाईयों पर बहनों ने बांधी मिट्टी से बनी राखी, भारत माता और अपनी रक्षा का लिया वचन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है। जिसे लेकर अभी से ही खूब तैयारियां की जा रही है। वहीं इस बार सैनिक भाईयों की सूनी कलाईयों पर राखी बांधने का जिम्मा यूपी की बहनों ने उठाया। शुक्रवार को महिलाओं ने गोरखपुर के SSB हेडक्वार्टर में तैनात जवानों और अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।

बता दें कि राखी 11 को है। पर उससे पहले ही इन बहनों ने जवान भाइयों को सौगात दी। जो कि बेहद खूबसूरत है। सीमा पर तैनात जवानों को यह महिलाएं और लड़कियां हर साल राखी के अवसर पर रक्षाबंधन बांधती हैं। जवान भी इन्हें सच्चे दिल से अपनी बहन का दर्जा देकर इनकी रक्षा का वचन देते हैं।

महिलाओं ने जवानों के हाथों पर जो राखी बांधी वह भी गोरखपुर में बनी स्पेशल टेराकोटा की राखियां थी। जो मिट्टी की बनी हुई थी। वहीं इन बहनों से राखी बंधवाकर आज SSB के जवान और अधिकारी भी काफी खुश और भावुक दिखे। जवानों ने कहा कि इन बहनों ने उनको राखी बांधकर घर की कमी को पूरी कर दी।

Share This Article