NEWSPR DESK- सासाराम। जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमियावर में गुरुवार को सोन नदी में बालू खनन करने के लिए बांध बांधने के दौरान दो पोकलेन मशीनें बह गईं। बता दें कि बालू खनन करने के लिए सोन नदी के किनारे के भाग को बालू का बांध बनाकर घेर दिया जाता है।
ताकि ज्यादा से ज्यादा बालू खनन किया जा सके। लेकिन इसी दौरान पानी की रफ्तार इतनी तेज हो गई कि बांध को तोड़ते हुए दो मशीनें को भी बहा ले गई। बताया जाता है कि सोन नदी में पानी के बढ़ते दबाव के कारण बालू से बनाया हुआ बांध धीरे-धीरे टूटने लगा।
जिसमें दो पोकलेन मशीन डूब गई। इसी बीच जान बचाने के लिए पोकलेन मशीन का चालक गाड़ी छोड़कर भाग जाता है। गौरतलब है कि बालू खनन करने के लिए लोग सोन नदी के प्राकृतिक बहाव को रोकने की कोशिश करते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा उत्खनन किया जाए।
लेकिन कभी-कभी बालू माफियाओं की यह चालाकी जानलेवा साबित होती है तथा लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है। अवैध रूप से बालू खनन करने के लिए समय-समय पर सोन नदी के धारा को अवरुद्ध करने की कोशिश में लाखों रुपए की मशीनें बर्बाद हो जाती है।