सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत।

Patna Desk

सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना नवीनगर प्रखंड के नरारी खुर्द स्थित सोन नदी की है. वैसे घटना रविवार शाम की बताई जाती है. मृतक 38 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के नरारी गांव निवासी सिकेश्वर सिंह का बेटा था. घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है.

 

नदी के तट किनारे कपड़ा देख लोगो ने की पहचान:

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रविवार की शाम अपने मवेशियों को लेकर चराने नदी तरफ निकला था. नरारी के समीप सोन नदी में चरने के दौरान उसकी सभी भैंसे नदी में चली गई. भैंसों को धोने के लिए वह कपड़ा निकाल कर नदी के तट पर रख दिया और नदी में चला गया, जहां गहरें पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे. खोजबीन करते-करते परिजन नदी तरफ पहुंचे तो देखा कि एक जगह पर कपड़ा रखा हुआ है. कपड़ा देख परिजनों को शक हुआ, इसके बाद परिजन नदी में खोज बिन शुरू कर दी. जहां से मृतक का शव बरामद हुआ. घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Share This Article