सोन नदी में नहाने गए एक ही परिवार के चार मासूम की डूबने से मौत हो गई, एक दूसरे के बचाने की कर रहे थे कोशिश

Sanjeev Shrivastava

अरवलः बिहार के अरवल जिले में रविवार दोपहर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं। सभी बच्चों की उम्र दस साल के भी कम थी। गांव के लोगों ने नदी से उनके शव बाहर निकाले। चार बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चारों के शव को बाहर निकाला। गौहर अली के बेटे अफजर अली (7), बेटी आसिया परवीन (9), जहीर अंसारी के बेटे ताबीर अंसारी (7) और मंजर अंसारी की बेटी साइमा परवीन (8) के रूप में हुई है। इसमें मंजर और साइमा औरंगाबाद से अपने नाना को पास अरवल आए थे।

Share This Article