खबर रोहतास जिला के डेहरी क्षेत्र से हैं। इंद्रपुरी सहायक थाना क्षेत्र के कटार में सोन नदी में 28 ट्रक फस गए हैं। पिछले 40 घंटे से ट्रकों को निकालने की कवायद चल रही है। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अब प्रशासन के लोग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। अपने-अपने ट्रकों को पानी में डूबता हुआ देख रहे ट्रक मालिक काफी मायूस है। ज्यादातर ट्रकें उत्तर प्रदेश की हैं। इन लोगों का कहना है कि कल प्रशासन के लोगों ने पानी में फंसे ट्रकों को निकालने की कवायद शुरू की थी। लेकिन अधिकारियों के जाने के बाद सारा काम रोक दिया गया। फिलहाल ट्रकों को निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। बताया जाता है कि दो ट्रक पहले ही जल समाधि ले चुके हैं। बाकी बचे 28 ट्रक सोन नदी के बीच में खरी हैं। ट्रकों को निकालने के लिए टस से मस भी होता है तो ट्रक नदी के बालू में धंसने लगती है। ट्रकों को निकालने के लिए बालू तथा सीमेंट की बोरियों को लगाकर रास्ता बनाए जाने की काम कल शुरू किया गया था। लेकिन बीते रात बनाए जा रहे ऐसे दक रास्ता भी पानी के धार में बह गए। उधर सोन नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जिस कारण ट्रक मालिक कलेजे पर हाथ रख कर दहल रहे हैं। बता दें कि एक जुलाई से सोन नदी में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर बालू का खनन कार्य बंद हो गया है। ऐसे में बालू खनन में लगी एजेंसी ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। किनारे पर खरा ट्रक मालिक तथा ट्रक ड्राइवर अपने-अपने ट्रकों को निहार रहे हैं।