सोलर से चलेगा अब नल-जल योजना,24 घंटे होगा पानी का सप्लाई

Patna Desk

पटना,बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.पंचायती राज विभाग द्वारा पूर्व में हुए कार्य ग्रामीण वार्डों में निर्मित 70157 जलापूर्ति योजना का देखरेख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग करेगा.

जिसको लेकर कैबिनेट से 3611.45 करोड़ रुपए योजना राशि दी गई है.नल जल योजना में शिकायतें विभाग भी देख रहा है गड़बड़ी हुई है.विभाग उन तमाम शिकायतों को दूर करने को लेकर काम कर रहा है.नल से जल आपूर्ति में बिजली न रहने से जो समस्या उत्पन्न होती है उसे दूर रखने के लिए सोलर प्लांट लगाकर काम किया जाएगा.विभाग ने जितने भी टेंडर को रद्द किया था गड़बड़ी के मामले की जांच कर उन टेंडन को फिर से निकाला जा रहा है.850 करोड़ का टेंडर निकल गया है 10 दिनों के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी कर ले जाएगी.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार का बड़ा बयान बांग्लादेश मामले पर आया उन्होंने वहा स्थिति पर चिता जाहिर की कहा घुसपैठ को रोकना प्राथमिकता है बिहार के लिए और भारत के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ होते रहता है बिहार और देश मेंबांग्लादेश में जो घटना हुई है वह पूरे दुनिया के लिए चिंता का विषय है दुनिया में अन्य धर्म के लोगों के लिए यह चिंता का विषय है जो बांग्लादेश में घटना हुई है किस तरह से उपद्रवी प्रधानमंत्री को परेशान करते हैं देश छोड़कर प्रधानमंत्री को भागना पड़ता है भले ही भारत के बारे में कुछ भी बोला जाए मगर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को शरण भारत ने दिया है यह भारत की दरिया दिल दिखती है.बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक की है.प्रशासन को अलर्ट किया गया है घुसपैठ बिहार में ना हो.देश में अगर कोई बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता करने वाला राज्य है तो वह बिहार नहीं बंगाल है.बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ ना हो इसके लिए व्यवस्था बेहद जरूरी है.बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा की घटना पर कहा की यह घटना दुनिया के लिए चिंता के विषय है प्रधानमंत्री इस पर चिंता कर रहे हैं जरूर कुछ ना कुछ इस विषय पर काम होगा.

Share This Article