NEWSPR DESK- भागलपुर भागलपुर पुलिस सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर भी नकेल कसने का काम शुरू कर दी है गौरतलब हो कि शहर में अमन शांति व सौहार्द बनाए रखने को लेकर यह कदम उठाया गया है, ताजा मामला इसाकचक थाना क्षेत्र का है.
मामला धर्म को लेकर है एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्रता पूर्ण टिप्पणी करते हुए अपने मैसेज को सोशल मीडिया पर डाल दिया था इसी दरमियान यह बात बड़ी और यह बात पुलिस तक गई जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी कड़ी में आज भागलपुर पुलिस ने 17 वर्षीय मुस्लिम किशोर को हिरासत में लिया है। दरअसल उसपर आरोप है कि सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर उसने हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सायबर सेल को मामले की जांच के लिए कहा। टीम ने जांच कर पूरी जानकारी ली और उसे हिरासत में ले जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया।
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इशाकचक थाना क्षेत्र का 17 साल का एक मुस्लिम किशोर है जिसके बारे में सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया और उसका फ़ोन भी जब्त कर लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किशोर के मुताबिक एक हिन्दू लड़के से बहस हुई थी इसके बाद ये आवेश में आकर हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ भ्रामक टिप्पणी की थी।
Byte: स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी