सोशल मीडिया में बिहार में कोरोना लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की फेक खबर वायरल

PR Desk
By PR Desk

पटना: राज्य में कोरोना को लेकर बढ़ते मामले को लेकर लॉकडाउन बढ़ाने की संभावना है।इसी बीच सोशल मीडिया में राज्य सरकार का एक लेटर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमे कहा गया है कि सरकार ने 16 अगस्त तक राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन कुछ देर में ही ये बात बात सामने आ गई कि ये सारी खबर पूरी तरह से फेक है।

इससे पहले राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमे कुछ गाइड लाइन के साथ प्रतिवंध के साथ 16 अगस्त तक बिहार में लॉकडाउन जारी रखने की बात कही गई है। मामले में मीडिया में खबर वायरल होने के बाद सरकार की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है कि अभी इसनपर कोई निर्णय नही हुआ है।

Share This Article