सोहसराय के निजी सभागार में पटेल सेना के वैनर तले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का मनाया गया 148 वी जयंती समारोह।

Patna Desk

 

नालंदा जिले के सोहसराय में पटेल सेना के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर शामिल हुए। सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो वर्तमान सरकार है।

जिन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम को बेचकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जो सरदार पटेल के भारत का सपना दिखाया था वह एक छलावा था। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से लेकर मणिपुर जल रहा है मगर प्रधानमंत्री को इसकी कोई फिक्र नहीं है । वे चुनाव प्रचार में जुटे हैं। ऐसे परिवेश में यहां जो पटेल सेना के युवा हैं उन्होंने संकल्प लिया है कि भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए पीछे नहीं रहेंगे ।कहीं न कहीं सरदार पटेल भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए प्रेरणा थे।

Share This Article