सौन्दर्य वादियों में स्थित इस गुफा वाले मंदिर में श्रद्धालुओं का लगता है तांता, आज भहादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास के चेनारी प्रखंड में गुप्ता धाम मंदिर की गुफा में स्थित भगवान शिव की महिमा का बखान प्राचीनकाल से ही होता आ रहा है। कैमूर पहाडियों के प्राकृतिक सौन्दर्य वादियों में स्थित इस गुफा में जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण होने मान्यता पूर्व से रही है।

सावन महीने में रोहतास ही नहीं बल्कि बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश बंगाल सहित कई राज्य से यहां श्रद्धालु कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित भगवान शिव का जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि यहां पहुंचने के लिए इससे पहले सुगम रास्ते नहीं थे। पहाड़ी रास्ते से ही लोग पहुंचते रहे हैं लेकिन रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा डीएफओ रोहतास के अथक प्रयास से गुप्ता धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए पहाड़ी इलाकों में बेहतर रास्ते बनाए गए हैं।

जिस कारण श्रद्धालु अब वाहन लेकर धाम तक पहुंचते हैं। हालांकि सावन में भीड़ तथा सुरक्षा की दृष्टि से धाम से पहले ही बड़े वाहनों पर वन विभाग ने प्रवेश पर रोक लगा देती है। सुगम रास्ते होने से श्रद्धालुओं का तांता भी लगा हुआ है। गुप्ता धाम के महंत सह मुख्य पुजारी राजबली सिंह ने बताया कि भगवान शिव ने भस्मासुर के भक्ति से खुश होकर उसे वरदान दिए थे कि जिसके सिर पर वह हाथ रखेगा को भस्म हो जाएगा जिससे ऋषि-मुनियों में हाहाकार मच गया ।

वहीं भस्मासुर ने अपने इस वरदान को भगवान शंकर पर ही आजमाने की कोशिश की। जहां भगवान ने भस्मासुर से बचने के लिए कैमूर पहाड़ी की इसी गुफा में शरण लिए और भगवान ने मोहिनी रूप धारण कर के भस्मासुर को भस्म कर दिए। तब से गुप्ता धाम में श्रद्धालुओं की तांता बारहों मास लगा रहता है लेकिन शिवरात्रि तथा सावन के अवसर पर यहां अन्य प्रदेश से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए पहुंचते हैं।

गुप्ता धाम के व्यवस्थापक राम बचन सिंह ने बताया कि यहां श्रद्धालुओं के सुरक्षा और व्यवस्था के लिए गुप्ता धाम कमेटी तत्पर है प्रशासन का सहयोग भी मिलता है। उन्होंने कहा कि गुप्ता धाम पर व्यवस्था की कमी की ओर सासाराम सांसद छेदी पासवान चेनारी विधायक मुरारी गौतम सहित पूर्व के अन्य कई विधायक का भी ध्यान नहीं है। जिस कारण गुप्ता धाम विकास से अभी कोसों दूर है।

सांसद विधायक ने कई वादे किए हैं लेकिन निभाए नहीं हैं। जिसका परिणाम भी बाबा भोलेनाथ देते रहे हैं। वही गुप्ता धाम विकास कमिटी के अध्यक्ष गोपाल खरवार ने कहा कि सावन मेले को लेकर श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। इसको लेकर कमेटी के वालंटियर पूरी तरह से तत्पर हैं। सरकार की ध्यान यहां आकर्षित करने की जरूरत है क्योंकि आज भी यहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है। आपात स्थिति में 12 किलोमीटर पहाड़ी इलाकों से हटकर संपर्क करना पड़ता है जिस कारण लोगों को मुश्किल होती है। पर्यटक की दृष्टि से भी सरकार अगर गुप्ता धाम पहुंचने के लिए रोहतास जिला के अन्य क्षेत्रों से सड़क का निर्माण करा दे तो यहां स्थानीय लोगों को रोजगार के अलावा सरकार के राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article