सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष हुए कोरोना संक्रमित, क्वारेंटाइन में गए ‘दादा’

Sanjeev Shrivastava

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली बुधवार को होम क्वारेंटाइन में चले गए हैं क्योंकि उनके बड़े भाई और कैब के जॉइंट सेकेटरी स्नेहाशीष गांगुली का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

इससे पहले जून में स्नेहाशीष के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आईं थीं, लेकिन तब स्नेहाशीष ने खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताया था। अपने भाई की तरह स्नेहाशीष भी एक क्रिकेटर थे। बंगाल के लिए 59 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले स्नेहाशीष को टीम इंडिया में खेलने का सौभाग्य नहीं मिल पाया।

आया है। बंगाल की रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे स्नेहाशीष को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कैब के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार था और आज उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Share This Article