स्कूटर से सामान को पहुंचा दिया तीसरी मंजिल पर देखते रह गए सभी,video viral

Patna Desk

NewsPR Live-भारतीय जुगाड़ के मामले में हमेशा आगे रहते है। ऐसा कोई काम नहीं होगा जो भारतीय जुगाड़ से नहीं कर सकते। यहां तक की जो काम बड़े-बड़े इंजीनियर नहीं कर पाते, उसे एक जुगाड़ू जैसे-तैसे कर ही डालता है। यह ऐसे-ऐसे आविष्कार कर डालते हैं कि उनका नाम सोचते-सोचते आदमी भी कंफ्यूजिया जाए। अब इस खबर मे ही देख लीजिये की कैसे , एक पुराने स्कूटर से ऐसा कारनामा कर डाला कि उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं- यह तकनीन बाहर नहीं जानी चाहिए। बता दें, यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है।

ह वीडियो ट्विटर हैंडल @DhanValue से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बजाज वाले सोच भी नहीं सकते थे कि उनके स्कूटर को सड़क पर चलाने के अलावा ऐसे भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस क्लिप को अबतक 26 हजार से ज्यादा व्यूज, छह सौ से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा- बुलंद भारत की, बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज। वहीं अन्य ने लिखा कि जुगाड़ तो भारतीयों के खून में है। युसूफ की तरफ से एक से एक कमेंट देखने को मिल रहे हैं

इस 1 मिनट के वीडियो में हम देख सकते हैं कि शख्स एक पुराने स्कूटर पर बैठा है, जिसका पिछला पहिया हटाकर ऐसा जुगाड़ बैठाया गया है कि उसकी मदद से कंस्ट्रक्शन के लिए तीसरी मंजिल तक जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। जी हां, बंदा जैसे ही स्कूटर का एक्सीलेटर को घुमाता है तो उसके पिछले टायर से बंधी रस्सी उसमें लिपटती है और रस्सी से लटका सामान ऊपर जाने लगता है। इस अद्भुत जुगाड़ का सेटअप देखकर पब्लिक पूरी तरह से दंग हो गई है।

Share This Article