शिक्षा के क्षेत्र मे लगे शिक्षक हो या वाहन कभी कभार अजीबोगरीब घटनाओं को अंजाम दे देते हैं जो सुर्खियां बन जाती है। जिसे शिक्षा देकर नौनिहालों की जिंदगी सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है वैसे पेसे में भी लोग गलत घंधा और काम करने लगे तो देश का भविष्य आखिरकार कहा जाकर विराम लेगा। बता दें कि दुर्गावती थाने से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मरहिया मोड़ के पास पुलिस वाहनों के विरूद्ध सर्च अभियान चला रही थी उसी वक्त स्कूली वाहन को आते हुए देख जब वाहन को रोककर देखा गया तो वाहन के अंदर भारी मात्रा में शराब पाया गया। जहां से दुर्गावती पुलिस ने एक टाटा विंगर स्कूल के वैन से 110 4 लीटर शराब बरामद किया। वहीं पुलिस ने शराब को लेकर जा रहे एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक टाटा विंगर स्कूल वैन रजिस्ट्रेशन संख्या BR01PL0449 से भारी मात्रा में शराब की खेप उत्तर प्रदेश से NH2 के रास्ते बिहार में भेजी जा रही है। जिसकी जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर मरहिया मोड़ के पास NH2 पर वाहनों की तलाशी ली जाने लगी। जहां पर उक्त नंबर की टाटा विंगर स्कूल वैन को आते देख उसे रोका गया तो उसके अंदर से कुल 1104 लीटर शराब बरामद किया गया। वहीं शराब को लेकर जा रहे धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज रंजीत यादव पिता सूर्यनाथ यादव चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सढान गांव के निवासी है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।