NEWSPR DESK-माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यदि छात्रवृत्ति चाहिये तो 75 प्रतिशत बॉयोमेट्रिक हाजिरी होना अनिवार्य कर दिया गया है। बॉयोमेट्रिक डिवाइस से लगाई गई हाजिरी का रिकॉर्ड समाज कल्याण विभाग में जमा होगा।
रिकॉर्ड का सत्यापित करने के बाद विद्यार्थियों का डाटा शासन को भेजा जायेगा। उसके बाद ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने का रास्ता साफ होगा।
माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह गये हैं। प्रदेश स्तर पर छात्रवृत्ति वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेकर शासन स्तर से नई व्यवस्था की जा रही है।