बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी स्कूलों में नहीं आने वाले एक लाख से ऊपर बच्चो का नाम काटा जा चुका है.जिससे बच्चो और उनके अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य अभिभावक अपने बच्चों को अब लगातर स्कूल भेज रहे हैं.
आपको बता दें की मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी स्कूलों की संख्या 2748 है,जिसमे प्राथमिक विद्यालय 2211,मध्य विद्यालय 428 और माध्यमिक विद्यालय की संख्या 109 है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा अब तक लगभग एक लाख बच्चो का नाम काटा गया है, उन्होंने कहा कुछ बच्चे सरकारी स्कूल में अपना नाम दर्ज कराते हुए निजी स्कूलों में भी पढ़ते हैं ताकि सभी सरकारी लाभ और छात्रवृत्तियाँ या सरकार की अन्य योजना का लाभ उठा सकें. स्कूल में बच्चों को लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित पाए जाने के बाद विभाग की ओर से कड़ा कदम उठाते हुए बच्चो के अभिभावक को नोटिस भेजा जा रहा है और कोई जवाब नही मिलने पर नाम काटा जा रहा है, हालाकि नाम काटने के बाद अगर स्टूडेंट्स के अभिभावक गलती न दोहराने का शपथ पत्र देंगे तो उनका नाम फिर जोड़ दिया जायेगा.