स्कूल में प्रधानाध्यापक बच्चों से वसूल रहे फॉर्म के नाम पर एक्स्ट्रा पैसे, कैफे में भेज कर भरवाते हैं परीक्षा फॉर्म

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पीरपैती के आरडीपी हाई स्कूल दुबौली प्लस 2 में मैट्रिक के छात्रों से मोटी रकम वसूली जा रही है। मैट्रिक के फॉर्म भरने का ₹980 निर्धारित शुल्क रखा गया है, लेकिन प्रधानाध्यापक सभी बच्चों को कैफे में भेज कर आदित्य कुमार से पैसे वसूली करवाते हैं।

इस मामले पर जब प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने काफी अभद्र तरीके से बात की। वहां के ग्रामीणों ने भी बताया कि यह वसूली का खेल बहुत दिन से चल रहा है, लेकिन प्रधानाध्यापक अपना दबंगई दिखाते हैं। अब सवाल उठता है कि प्रधानाध्यापक पैसा स्कूल में नहीं लेकर आदित्य कैफे में पैसा क्यों वसूली करवा रहे हैं। उस स्कूल में नाइंथ और टेंथ मिलाकर लगभग 535 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

कुछ बच्चे ऐसे हैं जो गोखला मिशन के हैं। उनसे भी मोटी रकम वसूली की जा रही है और उन्हें बताया जा रहा कि अगर किसी से शिकायत करोगे तो तुम्हारा फॉर्म नहीं भरेंगे। बच्चे डर से बोल भी नहीं पाते हैं, अब देखना है कि ऐसे में प्रधानाध्यापक पर वरीय पदाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article