NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां राजद को नए सिरे से धरातल पे उतारने के लिए सूबे के सभी प्रखंड नगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया जा रहा था। इसी क्रम में कल जमालपुर नगर के लिए राजद के द्वारा एनसी घोष बालिका उच्च्य विधालय जमालपुर में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाया जा रहा था। इसी क्रम में अध्यक्ष के पद के लिए खड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े और एक दूसरे पे लाठी डंडा से प्रहार कर पूरे विधालय परिसर को रण क्षेत्र बना दिया।
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद राजद को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। अब नयी मुसीबत जिला राजद के लिए तब हो गया। जब विधालय के प्रधानाध्यापिका विभा देवी ने अपने दिए बयान में कहा कि कल जो कुछ भी चुनाव का कार्य हुआ। उसकी अनुमति विधालय प्रबंधन से नहीं ली गई। जबरन लोगों ने विधालय के नाइट गार्ड को डराया धमकाया।
जिसके बाद जबरन कल विधालय में चुनाव प्रक्रिया करवाया जा रहा था और उसी के दौरान ये घटना घटी। साथ ही बताया कि दो दिन पहले कुछ लोग अनुमति मांगने के लिए आए थे पर विधालय प्रबंधन ने अनुमति नहीं दी। जिसके बाद वे कल रविवार को विधालय बंद के दौरान जबरन विधालय में घुस चुनाव करवा रहे थे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट