स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी, 6 छात्र और एक छात्रा थे सवार, चालक को लगी चोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां बिक्रम में एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर स्कूल वैन में नहर में पलट गई। वैन में सवार सभी स्कूल के बच्चे हैं, सिर्फ ड्राइवर को मामूली चोट लगी है।

स्थानीय थाना अंतर्गत असपुरा लख के पास पालीगंज से 6 छात्र और एक छात्रा को लेकर वैन चालक एसएच-2 पथ से होकर बिहटा के मोलाहिमपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान जा रहा था और नहर मार्ग से तेज गति से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक कार ने टक्कर मार दी। वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और वैन नहर में जा गिरी न के नहर में गिरने के बाद आसपास के लोगों ने चालक सहित सभी छात्र और छात्राओं को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला।

इस हादसे में आंशिक रूप से चालक जख्मी हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के नंबर प्लेट के साथ टूटकर गिरे बोनट को कब्जे में लेकर कार की पहचान में जुटी है। पथ निर्माण विभाग एक गोलंबर और ब्रेकर का निर्माण करा दे। तो कुछ हद तक असपुरा लख पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

Share This Article