स्कॉर्पियो और एक ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई और इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की बताई जाती है। कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा पेट्रोल पंप के पास एनएच 2 पर स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में रोहतास जिला के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौथू गांव निवासी शंकर शाह की 50 वर्षीय पत्नी अनीता देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही इस घटना में रोहतास के तिलौथू के रामनरेश सिंह का पुत्र ओमप्रकाश सिंह, नरेश सिंह की पत्नी रुक्मीना देवी, नथुनी सिंह का पुत्र मुकेश सिंह, ट्रेक्टर सवार चेनारी थाना क्षेत्र के डुमरा ममरेजपुर गांव के बैलेश्वर, मनोज राम व तेनुआ गांव के प्रकाश कुमार के रूप में की गयी है। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बता दें कि स्कॉर्पियो में सवार लोग वाराणसी से एक महिला का इलाज कराकर अपने गांव रोहतास जिले के तिलौथू जा रहे थे। तभी आगे जा रहे ट्रैक्टर में स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया और घटना में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर कुदरा थाने की पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।