NEWSPR डेस्क। भागलपुर के स्टेशन परिसर में सोमवार की देर रात एक बमनुमा वस्तु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल यह बमनुमा वस्तु जीआरपी कार्यालय के बिल्कुल पीछे फुटओवर ब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग की जगह में मिली। जिसे देखते ही पार्किंग वालों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
बता दें कि सोमवार के दोपहर ही स्टेशन परिसर में डीआरएम की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसके बाद डीआरएम ने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया था। इसके बावजूद स्टेशन परिसर के भीतर किसी विस्फोटक पदार्थ का मिलना अपने में ही एक बड़ा सवाल है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग पार्किंग के आसपास घूम रहे थे तभी उन्होंने रस्सी से लिपटे हुए उस वस्तु को देखा,जिसमें उन्हें बम होने की आशंका दिखी और उन्होंने फौरन रेलवे पुलिस बल को सूचित किया।
जानकारी मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार दल बल के साथ फ़ौरन मौके पर पहुंचे हालांकि बम निरोधी दस्ता नहीं होने के कारण किसी ने भी उस वस्तु को हाथ नहीं लगाया, वहीं पूछे जाने पर इंस्पेक्टर ने बताया कि बम निरोधी दस्ता आने के बाद ही किसी चीज का पता लगाया जा सकता है। 6 घंटे बीतने पर बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और उस बमनूमे वस्तु का जांच किया जिसमें किसी तरह की बारूदी पदार्थ नहीं पाया गया, फिल्हाल पुलीस मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर