स्टॉल लगाकर कैमूर का वन विभाग वितरित कर रहा पौधा, होम डिलीवरी का भी दे रहा मुफ्त सुविधा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जल जीवन हरियाली के अंतर्गत बिहार सरकार राज्य में पौधारोपण करने के लिए और पर्यावरण को संतुलित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है ताकि पर्यावरण का संतुलन सही हो और समय-समय पर बारिश हो इसी क्रम में कैमूर जिले के वन विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली मिशन के तहत समाहरणालय के बाहर स्टॉल लगाकर पौधा वितरित किया जा रहा है।

वन विभाग सिर्फ यहीं पर नहीं जिले के विभिन्न जगहों पर छोटी छोटी गाड़ियों में पौधों को रखकर किसानों को पहुंचा रहा है। साथ ही लोगों को वितरित करना है। खास बात यह कि  होम डिलीवरी का भी सुविधा दे रहा है। इसके अलावा वन विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क पौधा दिया जा रहा है ताकि यह बच्चे पौधों का रोपड़ कर पर्यावरण को संतुलित करने में मदद करें।

सिर्फ छात्र छात्राओं को निशुल्क में पौधे का वितरण किया जा रहा है। समाहरणालय पर पौधा वितरित कर रहा है वन विभाग के सिपाही विकास कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा इस पर एक लाख पौधा वितरित करने का लक्ष्य दिया है। जिसके तहत हर दिन वन विभाग द्वारा 200 से 300 के बीच जिले के कई जगहों पर पौधों का वितरण किया जा रहा है । सिर्फ छात्र छात्राओं को यह पौधा निशुल्क दिया जा रहा है एक पौधे की कीमत ₹10 है पौधों में आंवला अमरूद समेत कई पौधा है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article