स्थाई ग्रामीण आजीविका परियोजना की शुरुआत, पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य ने किया शुभारंभ, 12000 से अधिक परिवारों की होगी सहायता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के गया से है। जहां सर्व सेवा समिति संस्थान ने एक्सिस बैंक फाउंडेशन के साझेदारी में गया में एक स्थाई ग्रामीण आजीविका परियोजना शुरू की। असुरक्षित एवं कमजोर वर्ग की आय में विविधता लाने के लिए तथा आर्थिक और पर्यावरणीय मार्ग विकसित करने वाली परियोजना शहर के बांका बाजार और इमामगंज ब्लॉक में 12000 से अधिक परिवारों की सहायता करेगी।

बता दें कि परियोजना में मरासा सरोवर प्रीमियर, बोधगया में माननीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री, बिहार सरकार, संतोष कुमार सुमन, मुख्य अतिथि के रूप मे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सम्मानित अतिथि के रूप में और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के कार्यकारी ट्रस्टी और सीईओ सुश्री ध्रुवी शाह, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हो कर परियोजना का दीपज्वलित कर शुभारंभ किया ।

इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में पोषण से भरपूर फसलों को बढ़ाना और कृषि आधारित गतिविधियों, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सरकारी योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से बहिष्कृत समुदायों (दलित और महादलित) की आय में वृद्धि करना है। इस परियोजना का उद्देश्य महिला किसानों को एकत्रित करना और गया में सूक्ष्म उद्यमों और उद्यमिता को बढ़ावा देना भी है।

आदर्श महिला विकास स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड, बांके बाजार एवं खुशबू स्वयं सिद्ध महिला विकास स्वालम्बी सहकारी समिति लिमिटेड, इमामगंज के प्रतिनिधि गण   एवं  समुदाय के सदस्य जो परियोजना का हिस्सा भी होंगे, उन्होने   अपनी आकांक्षाओं और जरूरतों के बारे में बात की जिन्हें परियोजना के माध्यम से संबोधित किया जाएगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री एवं मुख्य अतिथि  सुमन ने कहा कि प्रतिभागियों के साथ अपने विचार साझा किए और जोर दिया – एक्सिस बैंक फाउंडेशन की ईटी और सीईओ सुश्री ध्रुवी शाह ने उल्लेख किया । 4एस इंडिया के कार्यकारी निदेशक मिहिर सहाना ने सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि गया, बिहार और झारखंड के अन्य जिलों में कमजोर समूहों की बेहतरी की दिशा में काम करने के लिए वह और उनका संगठन इस लॉन्च से अधिक सक्रिय और प्रेरित हैं।

Share This Article