स्थापना दिवस में बोले लालू प्रसाद, कहा- देश हजारों साल पीछे चला गया देश, नीतीश सरकार को भी घेरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद के 25वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव अरसे बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। लालू यादव ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को भोजन का संसाधन नहीं जुट पा रहा है। महंगाई से लोगों की कमर टूट गई है। बेरोजगारी को लेकर जमकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भारत में पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरे कर रहे हैं, हमारी आवाज दिल्ली तक पहुंचती है।
समारोह में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है। कहा कि नीतीश सरकार में कोरोना के बदइंतजामी को सबने देखा है। उन्होंने कहा कि बिहार अभी भी बहुत पिछड़ा है. यहां पर रोज चार से पांच हत्याएं हो रही है। बेरोजगारी भी बिहार में चरम पर पर है। लालू यादव ने कहा कि बिहार में मेरे खिलाफ अफवाह और झूठ फैलाया गया। राजद सुप्रीमो ने कहा कि जंगलराज तो गरीबों का राज था। हमको बदनाम कर दिया गया। गरीबों की सत्ता बर्दाश्त नहीं हुई। चरवाहा विद्यालय एक मैसेज था कि लाखों इस देश में बकरी चराने वाला, भैंस चराने वाला, गाय चराने वाला को स्कूल भेजेंगे। विदेश में भी ऐसे स्कूल हैं, पशुपालन के लिए हमको बदनाम करने के लिए ऐसा कहा गया।

Share This Article