स्नातक पार्ट वन की आंतरिक परीक्षा न होने पर छात्राओं एवं परिजनों ने किया हंगामा व सड़क जाम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एमएम महिला कॉलेज में मंगलवार की सुबह स्नातक पार्ट वन की आंतरिक परीक्षा समय से न होने पर एमएम महिला कॉलेज की छात्राओं एवं उनके परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।

 

सड़क जाम के दौरान छात्राओं द्वारा कार्यरत हिंदी की महिला प्रोफेसर की कर को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके कारण कॉलेज एवं आसपास की इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

 

वही सड़क जाम की सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छात्राओ एंव परिजनो से मामले की पूरी जानकारी ली। वहीं छात्राएं कॉलेज द्वारा स्नातक पार्ट वन की आंतरिक परीक्षा होने की तिथि सोमवार से तय की थी। इसके बाद जिला एवं अंतर जिला से सभी छात्राएं अपने परिजनों के साथ दो दिन से लगातार आ रही है।

 

लेकिन परीक्षा नहीं लिया गया और ना ही उसके बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी दी गई। पुलिस के काफी समझाने-बुझाने एवं एमएम महिला कॉलेज की प्राचार्य द्वारा त्योहार के बाद परीक्षा लेने का आश्वासन देने पर जाम को हटाया गया। इधर बिहिया गांव निवासी सह एमएम महिला कॉलेज की स्नातक पार्ट वन की छात्रा खुशबू गुप्ता ने बताया की सत्र 2023-2027 के स्नातक पार्ट वन की आंतरिक परीक्षा कॉलेज द्वारा सोमवार से लेने की नोटिस जारी किया गया था तथा समय सुबह सात बजे का दिया गया है। जिसको लेकर हम सभी छात्राएं सोमवार को भी सुबह सात बजे आए थे।

 

लेकिन परीक्षा नहीं हुआ और ना ही हमलोगों को इसके संबंधित किसी प्रकार की जानकारी दी गई। मंगलवार को उनका हिन्दी का परीक्षा होने वाला पर परीक्षा नहीं लिया गया। परीक्षा नहीं होने के कारण सभी छात्राओं का आक्रोश भड़क उठा इसके बाद छात्राओं द्वारा आज सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया गया। उसके बाद कॉलेज की प्राचार्य द्वारा हमलोगों का परीक्षा कब लिया जाएगा। इसकी नोटिस शाम पांच बजे तक जारी करने का आश्वासन दिया गया है।

 

वही पटना निवासी सह एमएम महिला कॉलेज में कार्यरत हिंदी की महिला प्रोफेसर अंजू कुमारी के ड्राइवर विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब मैं प्रोफ़ेसर मैम को लेकर पटना से कॉलेज पहुंचा तो देखा कि कॉलेज की छात्राओं ने सड़क जाम कर रखा है। तभी उक्त छात्राएं हमारे गाड़ी के पास आ गई और मुझे खींचकर गाड़ी से बाहर निकाल दिया। लेकिन प्रोफेसर मैम गाड़ी में ही बैठी थी। इसके बाद छात्राओं द्वारा ईट से गाड़ी रोड़ेबाजी कर गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालांकि रोड़ेबाजी के दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पाई। वहीं दूसरी ओर एमएम कॉलेज की प्रोफेसर मीना देवी ने बताया कि हमारे कॉलेज में जगह की कमी है। जिसके कारण यह स्थिति हुई है ।

 

और अपरा तफरी मची हुई है। इसकी लापरवाही हमलोग मानते हैं। महाराजा कॉलेज सहित अन्य कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की आंतरिक परीक्षा को सुबह सात से नव बजे तक लिया जा रहा है। उसी को देखते हुए हमलोगों ने भी इस समय को सेट किया था। लेकिन लड़कियों को आने में काफी तकलीफ हो रही है। जिसको देखते इस समय को सुबह नौ बजे से कर दिया जाएगा। इस दोनों दिन के परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा आज शाम मीटिंग कर परीक्षा के आगे की तिथि तय कर नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

Share This Article