NEWSPR डेस्क। भागलपुर के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर पंचायत के करेला ठाकुरबाड़ी के पास स्थित एक पोखर में बच्चे की डूबने की सूचना मिली। बताया जा रहा कि कुछ बच्चे पोखर में स्नान कर रहे थे। तभी एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। वहीं पोखर में घाट बनाने का काम कर रहे मजदूर की नजर उस पर पड़ी तो सभी मजदूर आनन फानन में उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला।
तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मधुसुदनपुर थाना को दी। जिसके बाद मधुसुदनपुर ओपी पुलिस ने स्थानीय गोताखोर को इसकी सूचना दी। सूचना पर गोताखोर टीम विनीत प्रसाद यादव, वाल्मीकि प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, दिवाकर कुमार, धरवेंद्र कुमार, कुंदन कुमार ने मिलकर बच्चे के मृत लाश को पोखर से निकाला। मौके पर मौजूद एंबुलेंस के द्वारा उसे नाथनगर रेफरल अस्पताल ले गया जहा से डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिए है।
मृतक बच्चे की पहचान करेला निवासी सित्तो यादव का 15 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया की सचिन मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास किया था और वह पढ़ने में तेज था। वहीं बच्चे की मौत से परिवार को सदमा लगा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर