NEWS PR DESK – लगातार लालू परिवार पर आरोप-प्रत्यारोप लगता आ रहा है अब यह आरोप लालू प्रसाद पर लगा है जेल में लालू प्रसाद बंद है फिर भी मोबाइल पर लालू प्रसाद यादव कई विधायकों को धमकी दे रहे हैं आपको बता दें कि लालू प्रसाद ने बीजेपी विधायक ललन पासवान से फोन पर बात की और कहा स्पीकर के चुनाव से दूर हो जाओ.
बिहार विधानसभा चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर वोटिंग होनी है इससे पहले लालू प्रसाद यादव का ऑडियो वायरल हो रही है इस ऑडियो वायरल में NEWS PR सत्यापन नहीं करती है की आवाज किसकी है.
इसमें मोबाइल पर लालू प्रसाद यादव भाजपा विधायक ललन पासवान से बात कर रहे हैं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद कह रहे है कि विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग के वक्त बाहर रहे उन्होंने विधायक को आगे बढ़ाने की भी बात कही है.
वहीं सुशिल मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लालू यादव हार तो गए लेकिन अब लालू यादव पर स्पीकर पद के लिए प्रलोभन दे रहे हैं वहीं सुशील मोदी ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि लालू यादव की असलियत यही है कभी भी कुछ भी कर सकते हैं धोखा इनके नस-नस में है..