स्पीकर ने विपक्षी विधायकों को शांत करा प्रश्नकाल की शुरूआत  की

Patna Desk

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन में आज 11 बजे प्रश्नकाल की शुरूआत हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर से विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की।

स्पीकर ने विपक्षी विधायकों को शांत करा प्रश्नकाल की शुरूआत  की. सदन में पोस्टर लहरा रहे भाकपा माले विधायकों के हाथ से पोस्टर लेने का आदेश दिया।

स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि सभी के हाथ से पोस्टर ले लीजिए.नंदकिशोर यादव ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि आप अपनी सीट पर बैठ जाइए. वेल से कही गई बातों का कोई मतलब नहीं है. हालांकि माले विधायकों का वेल में हंगामा जारी है. 

Share This Article