स्मार्ट सिटी का कर्मी बताकर बीएसएनएल तार की कर रहा था चोरी, 9 चोरों को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने रंगे हाथों का बचा।

Patna Desk

 

भागलपुर मैं स्मार्ट सिटी का काम सभी क्षेत्रों में चल रहा है सड़क का चौड़ीकरण हो शहर का सौंदर्यीकरण हो या फिर बिजली का काम सभी एक साथ चल रहे हैं जिसे जल्द पूरा करने की डेडलाइन दी हुई है उसी बाबत भागलपुर से एक बड़ा ही अनोखा और अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां बीएसएनएल तार की चोरी धड़ल्ले से हो रही थी ताजा मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है, तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित भगत सिंह चौक पर स्मार्ट सिटी का कर्मी बता बीएसएनएल तार चोरी करते कुल 9 चोरों को स्मार्टसिटी के अधिकारी ने रंगे हाथों दबोच लिया। उक्त चोरों को अधिकारी द्वारा थाना की पुलिस को बुला सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्त में दबोचे गए सारे चोर अररिया के बताए जा रहे हैं। समूह को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है वहीं कुछ लोगों ने बताया मैं ठेकेदार के माध्यम से काम कर रहा था और मुझे तार जोड़ने और काटने का काम कहकर अररिया से भागलपुर बुलाया गया था यह चोरी का काम करा रहा था मुझे नहीं मालूम था अन्यथा यह काम में कभी नहीं करता।

Share This Article