स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे वैकल्पिक बायपास के सड़क निर्माण का जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण।

Patna Desk

 

भागलपुर मे शहर के बिचोबीच वैकल्पिक बायपास का काम तेज रफ्तार से प्रगति पर है, आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बड़ी खंजरपुर रोड में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि वैकल्पिक बाईपास के निर्माण के बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगा वही घंटाघर आदमपुर से सीधे विक्रमशिला पुल तक निकल पाएंगे, यह पीसीसी ढलाई वाली रोड तैयार हो रही है जिसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है, हमलोगो का प्रयास है सड़क किनारे सभी बिजली के खंभे को पहले शिफ्ट करा ले साथ ही सोलर लाइट की व्यवस्था भी की जाएगा, वहीं इस पूरे रास्ते को अतिक्रमण मुक्त भी करा लिया गया है, पाइप लाइन का सारा काम अगले एक हफ्ते में पूरा हो जाएगा, सालों से लंबित वैकल्पिक बाईपास का प्रपोजल को हमलोगों ने स्मार्ट सिटी बोर्ड से अप्रूवल करवाया और अगले 1 महीने में इसमें अच्छा प्रोग्रेस देखने को मिलेगा।

यह निरीक्षण कार्यक्रम शहर के सभी चौक चौराहों एवं बायपास से जुड़े सड़कों का किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ-साथ नगर आयुक्त योगेश सागर सदर एसडीओ धनंजय कुमार व स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article