शुक्रवार कों शहर के नेहरू स्टेडियम के बगल में श्यामा माई मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता पर्यवेक्षक जिला कोर कमिटी की बैठक हुई, इस बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छता पर्यवेक्षक जिला कोर कमिटी को विस्तार किया गया. जिसमे सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक कि उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष, सचिव, संयोजक, महामंत्री, सलाहकार, मीडिया प्रभारी और मंत्री को चुना गया.
इस बैठक को लेकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजन कुमार सिंह ने बताया की कई वर्षो से स्वच्छता में काम करते आए है अब संगठन बनाया गया है ताकि इस संगठन के माध्यम से बेहतर कार्य कर सकें और जो भी मांगे है वो संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सके.
अमर कुमार लक्ष्मण नगर पंचायत के पर्यवेक्षक ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस और तरल अवशेष प्रबंधन का काम चल रहा है इसमें जितने भी स्वच्छता पर्यवेक्षक है उनका आज जिला स्तर पर कमिटी का गठन का किया गया है.