NEWSPR डेस्क। अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस के मौके पर केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय कई संस्थाओं के साथ मिलकर ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ अभियान की शुरुआत की है। इस संबंध में 3 जुलाई को अभियान की शुरुआत की गई थी जिसका समापन 17 सितंबर को किया जाएगा।
तटीय क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के मकसद से शुरू किए गए इस अभियान में देश के 75 तटीय क्षेत्रों में सफाई अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका समापन 17 सितंबर को होगा। इस अभियान के तहत तटीय क्षेत्रों की सफाई के महत्व को उजागर करने के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पृथ्वी विज्ञान सचिव डॉ. एम रविचंद्रन ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस मुहिम के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, एनएसएस, इंडियन कोस्ट गार्ड, एनडीएमए, सीमा जागरण मंच, एबीवीपी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के साथ कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं।
उम्मीद है कि इस बड़े अभियान से और भी संस्थाएं जुड़ेंगी और स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर अभियान को सफल बनाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मकसद ही लोगों को सागर स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। इसके साथ समुद्र तट को साफ रखना, प्लास्टिक कचरे से समुद्री जैव विविधता के खतरे के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है।