NEWSPR DESK- भागलपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. भागलपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है. शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में परेड की तैयारी की जा रही है.
जिसमें बिहार पुलिस के महिला और पुरुष बटालियन के साथ साथ दंगा नियंत्रण, रैपिड एक्शन, होमगार्ड और एनसीसी की टीम पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया.
बता दें कि हर साल 15 अगस्त के दिन शहर के सेंडीस मैदान में जिला प्रशासन की ओर से आकर्षक झांकी निकाली जाती है. इस बार भी आकर्षक झांकी निकाली जाएगी. जिसे देखने के लिए दूरदराज से काफी संख्या में लोग सैंडिस कंपाउंड पहुंचते हैं.