स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन,बैठक आयोजित

Patna Desk

 

भागलपुर स्वतंत्रता दिवस को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन अभी से ही तैयारी में जुट गया है. भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में 15 अगस्त को लेकर जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई.

इस दौरान जिलाधिकारी ने 15 अगस्त से पूर्व ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार 15 अगस्त के मौके पर सैनडिस्क कंपाउंड मैदान में आकर्षक झांकी निकाली जाएगी और जिले के सभी स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ताकि जो बच्चे हैं वह हमारे स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जान सके. बैठक में नवगछिया, कहलगांव सहित प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल हुए.

 

Share This Article