स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बनाया जा रहा 520 स्क्वायर फिट का रंगोली।

Patna Desk

 

शहर के रीक्रिएशन क्लब में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलाकृति मंच का संस्थापक व राष्ट्रीय कला मंच के बिहार प्रांत संयोजक, कलाकार अमरीश व इनके सहयोगी कलाकार मुकेश पाल के द्वारा धान के भूसी से महात्मा गाँधी के चित्र को ऊकेतरे हुए 520 स्क्वायर फिट का रंगोली बनाया जा रहा है, जो 15 अगस्त के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इस रंगोली को जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा दिनांक 14 अगस्त को करीब 12 दिन में दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के आम नागरिकों को देखने के लिए खोल दिया जाएगा। विदित हो कि इस रंगोली को धान के भूसी से बनाने का मकसद यह हैं कि कैमूर कृषि प्रधान क्षेत्र हैं। इसलिए कृषि से उपज धान की भूसी से बनाया गया हैं।

Share This Article