हाई-प्रोफाईल सुशांत सिंह राजपूत मामले में एम्स के डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में हत्या की बात से साफ इनकार किया है। डाक्टरों ने साफ कहा कि ये एक सुसाइड केस है। यह रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पंगा गर्ल यानी कंगना रनौत पर तंज कसा। उन्होंने बिना नाम लिए कंगना पर चुटकी ली तो कंगना भी कहा चुप रहने वाली थीं, उन्होंने भी स्वरा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और एक बार फिर से दोहराया कि अगर मैंने एक भी गलत आरोप लगाया है तो मैं अपने सभी पुरस्कार लौटा दूंगी।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा- ‘अब तो दोनों सीबीआई और एम्स ने निष्कर्ष निकाला है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से हुई। क्या कुछ लोग सरकार को अपने पुरस्कार लौटाने नहीं जा रहे थे???’

स्वरा की इस ट्वीट पर कंगना ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया – ‘ये है मेरा इंटरव्यू अगर याददाश्त कमजोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने एक भी झूठा या गलत आरोप लगाया हो तो मैं अपने सारे अवार्डस वापिस कर दूंगी, ये एक क्षत्रिय का वचन है, मैं राम भक्त हूं, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम’. इसके साथ उन्होंने भी प्रयोग किया है।