स्वर्ण पदक विजेता को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ ने अंग वस्त्र व नगद राशि देकर किया सम्मानित।

Patna Desk

 

जिले के चैनपुर प्रखंड के नवघरा गांव निवासी दीवान आसिफ खान ने स्वर्ण पदक जीतकर‌ बिहार में कैमूर का नाम रोशन किया है। इस बात की सूचना मिलते ही बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जामा खाँ के द्वारा स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को अंग वस्त्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया साथ ही उसका हौसला बढ़ाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया।

बता दें कि इसके पूर्व भी मोहम्मद दीवान आसिफ खान ने वीर कुंवर सिंह अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराकर कैमूर जिले का नाम रौशन किया था। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जामा खान ने कहा कि खेलकूद बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। खेलकूद से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा का भी मूल्यांकन किया जा सकता है। जिससे प्रतिभा का चयन होता है और प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इसलिए खेलकूद प्रतियोगिता का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए एवं प्रत्येक विद्यालय में खेलकूद के लिए भी शिक्षकों को बच्चों को जागृत करना चाहिए।

Share This Article