स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड के दूसरे दिन उग्र ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – बीती रात रोहतास जिले के बड्डी थाने से महज 500 मीटर दूर एक स्वर्ण व्यवसाई को लूटपाट के क्रम में हत्या किए जाने के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या के दूसरे दिन बड्डी थाने का घेराव कर दिया है। इस दौरान ग्रामीण थाने के समक्ष स्वर्ण व्यवसाई के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। बड़ी बात है कि प्रदर्शन के दौरान उग्र ग्रामीणों ने बड्डी थाने पर पथराव भी किया। जिसके बाद ग्रामीणों को खदेडने के लिए पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण पुलिस पर घटना के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब अपराधी व्यवसाई के साथ लूटपाट कर रहे थे तो राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस चाय पीने और आराम फरमाने में व्यस्त रही। जिसके कारण अपराधियों ने व्यवसाई की हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए। चश्मदीद गवाहों के अनुसार पुलिस को सूचना देने के 10 मिनट बाद अपराधियों द्वारा गोली मार गया है, अगर बड्डी पुलिस चाहती को इस स्वर्ण व्यसाई की जान बच सकती थी।

हालांकि इस घटना के बीच आसपास के अन्य थानों से भी भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिए गए हैं तथा सदर डीएसपी दिलीप कुमार घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Share This Article