सुजीत दुबे
गढ़वाः झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सौजन्य से काली स्थान स्थित चबूतरे का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी ने जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया।
जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने सनातन परंपरा के अनुसार निर्माण कार्य से पूर्व नारियल फोड़ पूजा-अर्चना किया। मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि हिंदू धर्म का प्रकृति से गहरा संबंध है। काली स्थान स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरा निर्माण होने से माताओं-बहनों को पूजा अर्चना में काफी सहूलियत होगी। वर्तमान में चबूतरा धंस जाने और दरार पड़ने से श्रद्धालुओं में विषैले जंतुओं के छुपे होने का भय बना रहता है। जिला सचिव मनोज ठाकुर ने कहा कि काली स्थान शहर के बीचोबीच होने से सुदूरवर्ती क्षेत्र से आने वाले लोग इस चबूतरे पर विश्राम कर अपनी थकान दूर करते हैं। जीर्णोद्धार होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। विधायक प्रतिनिधी (स्वास्थ्य विभाग) कंचन साहू ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता की देखरेख में चंबूतरे का मजबूत एवं सुन्दर निर्माण कराया जाएगा। यह धार्मिक कार्य है और जरूरत पड़ी तो झामुमो कार्यकर्ता श्रमदान भी करेंगे। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य उमाकांत तिवारी मौजूद थे।